रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
अग्रवाल सभा की महिला विंग ने अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर गुलाल उड़ाया। इस दौरान महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी। मंगलवार को अग्रवाल सभा की महिला विंग की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में वैश्य समाज की महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद महिलाओं ने राधा कृष्ण के रुप में तैयार बच्चों के संग होली के गीतों पर जमकर डांस किया व फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सावित्री मंगला ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पूरे सेवा कल का लेखा जोखा संस्था के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। सावित्री मंगला ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह एवं सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जाता है और उन्हें सिलाई मशीन भी वितरित की जाती है। इस अवसर पर डाॅ. मनीषा अग्रवाल के द्वारा महिलाओं को स्तन कैंसर की भी जानकारी दी गई। इसके बाद सभी महिलाओं ने फूलों की होली खेली। सावित्री मंगला ने कहा कि रंगों का ये त्योहार आपसी भाईचारा और सौहार्द पैदा करता है। इस त्योहार को हम सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली की खुशियों को आपस में बांटना चाहिए। इस अवसर पर कविता, ममता, लक्ष्मी, रमा, संगीता, नमिता गोयल, सरिता, अनु, चेतन, शालू, मधु, प्रिया, नीलम, रेखा, सीमा, दीपा, नमामि, अंजू सिंघल, अनुराधा, आरती, आशा, बिना, डोली, माधवी, दीपाली आदि महिलाएं मौजूद रही।