Read Time:1 Minute, 3 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आर.ओ.जी. डिग्री काॅलेज भगवानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 17 मार्च से चल रहे विशेष शिविर में छात्राओं द्वारा ग्राम शाहपुर में एक स्वच्छता अभियान रैली निकाली, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना रहा। इस दौरान छात्राओं ने झाडू लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तथा लोगों को बताया कि यदि हम अपने आस-पास सफाई नहीं रखेंगे, तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा और कोई स्वस्थ नहीं रहेगा, जिससे समाज भयंकर खतरे में आ जायेगा। इसलिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए।