रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
चैधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद को भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) से आयुर्वेद यू.जी. पाठ्यक्रम ‘बीएएमएस आयुर्वेद पीजी पाठ्यक्रम एमडी, एमएस शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिस पर क्वाड्रा प्रबन्धन समिति की ओर से क्वाड्रा संस्थान के सचिव डाॅ. रकम सिंह ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) का आभार व्यक्त किया और बताया कि उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा 18 सितम्बर से होने वाली यूजी बीएएमएस काउंसलिंग में क्वाड्र इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद को सम्मलित कर लिया गया। क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद में अपने प्रवेश के इच्छुक नीट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर आज से अपना पंजीकरण कराकर काउंसलिंग प्रक्रिया को पूर्ण कर प्रवेश ले सकेंगे। क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद में इच्छुक नीट उत्तीर्ण अभ्यार्थी प्रवेश सम्बन्धित जानकारी एवं सहायता के लिए क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद काउंसलिंग कार्यालय एवं निम्न सम्पर्क सूत्र 9634448944 पर सम्पर्क कर सकते है।