रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
सुपर हंड्रेड के अंतर्गत छात्रों को एक्सपोजर विजिट हेतु आईआईटी रुड़की का भ्रमण कराया गया। वर्तमान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत नवाचारी कार्यक्रम में सुपर हंड्रेड कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से परिषदीय परीक्षाओं में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं हेतु कोचिंग प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में यह कोचिंग देहरादून में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरादून में दी जा रही है। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रतिभाग कर रहे 47 प्रतिभागियों को आईआईटी रुड़की का भ्रमण कराया गया। इस दौरान आईआईटी रुड़की के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रजत अग्रवाल द्वारा छात्रों को रुड़की इंजीनियरिंग काॅलेज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को यहां पर संचालित विभिन्न कोर्सों एवं प्रवेश के माध्यमों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही आईआईटी में छात्रों के लिए विभिन्न स्काॅलरशिप के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रोफेसर अग्रवाल ने छात्रों को आईआईटी रुड़की एवं यहां पर संचालित विभिन्न कोर्सों और उनकी केंपस प्लेसमेंट की भी जानकारी दी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती ने बताया कि सुपर हंड्रेड कार्यक्रम छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के संबंध की जानकारी और कोर्स के विषय में कोचिंग प्रदान करने का एक स्वर्णिम अवसर है, जिसमें सभी छात्र उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हैं और इसी के क्रम में छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र के व्यावहारिक और अनुभवआत्मक जानकारी मिल सके। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का भ्रमण प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम में अजीत भंडारी उप राज्य परियोजना निदेशक, पल्लवी नैन उप राज्य परियोजना निदेशक, अखलेश ध्यानी समन्वयक के साथ समस्त प्रतिभागी छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।