रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
रुड़की एआरटीओ द्वारा जबरन तीन साल तक का रोड़ टैक्स ई-रिक्शा चालकों पर थोपा जा रहा हैं। जिसके विरोध में आज नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र खन्ना बेबी के नेतृत्व में दर्जनों ई-रिक्शा चालक एआरटीओ रुड़की से उनके कार्यालय पर मिलने पहंुचे, जहां वरिष्ठ पार्षद बेबी खन्ना ने एआरटीओ से उक्त टैक्स को कम करने की मांग की। साथ ही कहा कि ई-रिक्शा चालक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में वह तीन वर्ष तक का एक साथ टैक्स जमा नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ई-रिक्शा चालकों पर जबरदस्ती यह भारी-भरकम टैक्स थोपा जा रहा हैं, जिससे ई-रिक्शा चालकों को राहत दिलाई जाये। जिस पर एआरटीओ द्वारा ई-रिक्शा चालकों को बताया गया कि वह उनके इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे। इसके अलावा ई-रिक्शा डीलर के सहयोग से एसोसिएशन का भी गठन किया गया, जो ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उनकी लड़ाई भी लड़ेगी। बेबी खन्ना ने कहा कि ई-रिक्शा चालकांे का किसी भी रुप में शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।