Read Time:1 Minute, 22 Second
रुड़की । पुलिस ने स्टोर खंगालने के मामले में दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ है।
सिविल लाइंस कोतवाली को रामनगर की गली नंबर सात निवासी आनंद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि लालकुर्ती में एमईएस स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक व अन्य निर्माण कार्य से जुड़ा सामान रखा था। चोरों ने स्टोर से एलईडी और बाथरूम निर्माण से जुड़ा सामान चोरी कर लिया था। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि टिंकू बेनिवाल पुत्र मगन बेनियाल निवासी गोल भट्टा मोहनपुरा और राहुल उर्फ गबरु पुत्र राजू को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। एलईडी, नकल लॉक, दरवाजा कुडी समेत काफी सामान बरामद किया है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर महेश जोशी, एसएसआई नरेश गंगवार, उपनिरीक्षक करमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, भीम दत्त शर्मा और टीकम सिंह शामिल रहे।