हरिद्वार । आज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स की टीम ने जनपद हरिद्वार का दौरा किया। टीम में सदस्य श्री नमन सोनी और सुश्री सयानी शाह शामिल थीं। यह दौरा श्रीमती आकांक्षा कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई ‘एंट्री पॉइंट मीटिंग’ के साथ शुरू हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का स्वागत करते हुए जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। श्री नमन सोनी ने बताया कि टीम मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम योजना (PMGY-G), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), पंचायती राज की योजनाओं, समाज कल्याण पेंशन योजना और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण करेगी। यह निरीक्षण बहादराबाद, रुड़की और खानपुर विकासखंडों के चयनित गाँवों में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण के दौरान NLMs को योजनाओं से संबंधित सभी अभिलेख उपलब्ध कराएं और विभागीय कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, बहादराबाद के बीडीओ मानस मित्तल, खानपुर के बीडीओ आरपी जोशी, रुड़की की बीडीओ सुमन कुटियाल और एएसओ डीआरडीए नवीन नौटियाल उपस्थित थे।