रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मीडिया इलेवन और समर्पण इलेवन के बीच मैत्रीय मैच खेला गया। मीडिया इलेवन ने पांच विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। मैन आॅफ द् मैच हेमंत तरानिया चुने गए। उन्होंने चालीस रन बनाए और एक विकेट लिया।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूनिटी कप टूर्नामेंट के अंतिम दिन समर्पण इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टाॅस जीतकर समर्पण ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए। जिसमें सुधांशु शर्मा ने 14, नरेश यादव 9, संजीव 21, संदीप यादव 12 और प्रिंस ने 13 रन बनाए। मीडिया इलेवन से मिक्की जैदी ने एक, हेमंत तरानिया एक, मुकेश पाण्डेय ने दो और गौरव वत्स ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें मिक्की जैदी ने 18, हेमंत ने 40, अविनाश कश्यप ने 39 रन बनाए। समर्पण की ओर से अंकुर ने एक, नवीन ने एक, संदीप यादव ने तीन विकेट लिए। मैन आॅफ द् मैच हेमंत तरानिया को चुना गया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला और टूर्नामेंट संयोजक देवेंद्र कुमार (पोलू) ने दोनों टीमों को मैडल और शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया और समर्पण टीम के सैकड़ों समर्थक मैदान में मौजूद रहे। सभी ने टूर्नामेंट संयोजक देवेंद्र कुमार (पोलू) का धन्यवाद व्यक्त किया।