रुड़की।
थानाध्यक्ष ने झबरेड़ा क्षेत्र के गावों के चैकीदारों की बैठक का थाना परिसर में आयोजन किया। मीटिंग में 42 ग्राम चैकीदार उपस्थित रहे, जिन्हें गांवों से संबंधित जानकारी समय पर देने के लिए निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बृहस्पतिवार को ग्राम चैकीदारों सेक्षेत्र की बारीकी से जानकारी ली और उनको जरुरी बिंदुओं पर सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिनमें जमीनी विवाद की जानकारी, गौकशी कर रहे लोगों की जानकारी, मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना व क्षेत्र में हत्या, बलवा आदि को लेकर चल रही आपसी रंजिश की जानकारी देना जरुरी है। ग्राम चैकीदारों से आगामी एक माह के अंदर कार्य में सुधार लाने का आहवान किया। ग्राम चैकीदारों को हिदायत की गई यदि जरुरी सूचना ग्राम चैकीदार से अलावा किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त होती है, तो यह माना जाएगा कि उनके द्वारा अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा। यदि जांच में उनकी लापरवाही परिलक्षित होती है, तो उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को चैकीदार नामित किए जाने हेतु उच्चाधिकारियांे को सिफारिश अग्रसारित कर दी जाएगी। बैठक में ग्राम चैकीदारों के अलावा चैकी प्रभारी इकबालपुर एसआई मनोज कुमार, चैकी प्रभारी लखनोता एसआई अशोक सिरस्वाल, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक पवन बडोनी शामिल रहे।