रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में गुरुवार को हिंदी दिवस पर बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 10 में हिंदी में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और 500 रुपए नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें छात्र सादिक को अमीर खुसरो अवार्ड, सानिया खान को रसखान, तन्नु को महादेवी वर्मा, रोहिनी को शिवानी अवार्ड, शिवानी को मीराबाई अवार्ड प्रदान किया गया तथा निबंध लेखन में कक्षा 9 के अनस प्रथम और रोहिनी द्वितीय रही। दोनों छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपखंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बताते हुए छात्रों, शिक्षकों से हिंदी को अपनाने की बात कही। कहा कि हिंदी सबसे मीठी और सरल भाषा है। हिंदी बोलने और लिखने दोनों में ही आसान है। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए स्वच्छता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम आयोजक पर्यावरण मित्र शिक्षक अशोक पाल ने बताया कि हिंदी दिवस को लेकर विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके अलावा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। अशोक पाल ने हिंदी पर जोर देते हुए सभी से हिंदी को अपनाने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक सुधीर सैनी, इसराना, प्रतिभा शर्मा आदि मौजूद रहे।