धनौरी । आज सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड द्वारा प्रतिवर्ष की भांति आजादी की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों की याद में शहीद सोनित कुमार सैनी स्मारक धनोरी से लेकर चंद्रशेखर चौक रुड़की होते हुए वीर शहीद अमित सैनी चौक रुड़की तक बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया 250 से अधिक बाईक और 10 से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा में युवाओं ने चढ चढ कर भाग लिया देशभक्ति के संगीत के साथ भारत माता की जयकारों की नारों की गुंज के वतन पर शहीद होने वाले भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जय भगवान सैनी प्रदेश संरक्षक मनोज सैनी चैयरमेन ने शहीद स्मारक पर फूल-मालाओं से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अंकित सैनी प्रदेश महासचिव शिवकुमार प्रदेश संगठन मंत्री मा नीटू सिंह सैनी योगेंद्र सैनी ने देशवासियों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी ।
संगठन के प्रदेश सलाहकार क्रांतिकारी किसलय सैनी ने देशभक्ति कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया ।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रधान रोहिताश सैनी प्रधान कन्हैंया सैनी प्रधान दीपक सैनी पुर्व जिला पंचायत प्रत्याशी निर्भय सैनी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रवि सैनी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं से घर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
संगठन के जिला संरक्षक अरविंद सैनी जिला अध्यक्ष रूड़की धर्मेन्द्र सैनी जिला अध्यक्ष हरिद्वार संजय सैनी वरिष्ठ सदस्य संदीप सैनी निवादा ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने पर युवा साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर वीर वधू गीता सैनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष राहुल सैनी लोकेश सैनी निर्भय सैनी जिला महासचिव शिव सैनी आशू सैनी विजयपाल सैनी संजय सैनी बाजूहेड़ी संगठन के वरिष्ठ साथी डा नवीन सैनी साहब सिंह सैनी सुनील सैनी संस्कारी हरिश सैनी दौलत राम सैनी सुक्कड सिंह सैनी संजय सैनी रविन्द्र सैनी आयूष सैनी विनोद सैनी बबलू सैनी शुभम सैनी मोहित सैनी ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश सैनी शुभम सैनी योगेंद्र सैनी फौजी अजय सैनी रविन सैनी लक्की सैनी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।