रुड़की।
लाठरदेवा हुण स्थित फिनोलैक्स कैबल्स लि. कंपनी द्वारा राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां में 150 बच्चांे को स्कूली बैैग वितरित किये गये। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे नारसन प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने फिनोलेक्स कंपनी के इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जबसे यहां यह कंपनी लगी हैं, तभी से कंपनी प्रबन्धन द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय स्कूलों के बच्चांे को इस प्रकार की मदद दी जा रही हैं। जो काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो उद्योग लगे हैं, उनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं, यह बड़े गर्व का विषय हैं। उन्होंने कंपनी प्रबन्धन के कार्यों को सराहा और कहा कि उन्हें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि भविष्य में भी कंपनी प्रबन्धन इसी प्रकार आगे आकर स्कूली बच्चों की मदद करता रहेगा। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक ठाठ सिंह ने कंपनी प्रबन्धन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कंपनी के एचआर हैड विनीत कुमार, प्रशासनिक प्रबंधक संजय बर्थवाल, जोध सिंह, ग्राम प्रधान रजनीश चैधरी के साथ ही स्कूल स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।