रुड़की।
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव पहंुचकर पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कन्हैया मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण व पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया तथा सभी भक्तजनों के साथ मेला सम्पन्न होने पर सुबोध राकेश एवं मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरी महाराज द्वारा कमेटी के सभी सदस्यों को पटका व फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेला सकुशल सम्पन्न कराने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि यह भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर हैं। यहां सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था हैं और युवाओं ने मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में बड़ा सहयोग किया ओर सभी के सहयोग से मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में भी यह युवा वर्ग इसी तरह मेले में अपना संपूर्ण सहयोग करता रहेगा। इस मौके पर अंकित त्यागी, मोहन त्यागी, विनय त्यागी, राजकुमार छोकर, काला मिस्त्री, मोहित त्यागी, सोनू त्यागी, आकाश त्यागी, लल्लन प्रसाद, सौरभ पाल, ग्रीष्मपाल, ब्रजनील, रिम्पू त्यागी, विजय त्यागी, मोहित त्यागी समेत बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा।