रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जन सहयोग बेहद जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी किसी का मित्र नहीं होता। ऐसे गलत लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाये ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। सबसे बड़ी बात यह है कि जबसे धर्मेन्द्र राठी ने यहां कमान संभाली हैं, वह लगातार गांव में बैठक कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा पुलिस के नंबर दिये जा रहे हैं ताकि छोटी से छोटी घटना की सूचना पुलिस को मिल सके ओर समय रहते उसे बढ़ने से रोका जा सके। यह थाना यूपी की सीमा से सटा हुआ हैं, उनके नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें रात्रि के समय गश्त कर कड़ी चैकसी बरत रही है। क्यांेकि कई बार देखा गया है कि अपराधी उत्तराखण्ड में वारदात को अंजाम देकर दूसरे प्रदेश में भाग जाता हैं। ऐसी घटनाओं को पूर्ण रुप से रोकने के लिए झबरेड़ा पुलिस लगातार सजग हैं। धर्मेन्द्र राठी यहां काफी सख्ती बरत रहे हैं। जिसका लाभ भी आम जनता को मिल रहा है।। धर्मेन्द्र राठी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति सीधा थाने पर आये और उनसे मिले, तत्काल उसकी समस्या का समाधान कराया जायेगा। उनकी सख्ती के चलते ही क्षेत्र में अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लग गया हैं।