Read Time:1 Minute, 9 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज श्रीविश्वकर्मा जन्मोत्सव पर फायर स्टेशन पर नियुक्त सभी कर्मचारियों ने सर्वप्रथम वाहनों, उपकरणों की साफ-सफाई की। तदुपरांत वाहनों व उपकरणों की पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की द्वारा समस्त अधिनस्थ स्टाफ को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सृष्टि रचियता भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को बेहतरीन शिल्प कलां का ज्ञान कराया। उनके निर्देशानुसार ही आज दुनियाभर में एक से बढ़कर एक शिल्पकला देखने को मिल रही है। भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मांड का सबसे विख्यात शिल्पकार भी माना गया है। उनकी जयंती के अवसर पर समस्त प्रतिष्ठानों में उनकी पूजा-अर्चना की जाती हैं। इस मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।