रुड़की । आज उपजिलाधिकारी रूड़की दीपक रामचंद्र सेठ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीडीओ रूड़की, बीडीओ नारसन, बीईओ रूड़की एवं नारसन, अधिशासी अभियंता (सिंचाई एवं ग्रामीण कार्य विभाग), सीडीपीओ तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों, भोजन माता कक्षों एवं विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं आवश्यक निर्माण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित भवनों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार करें और आवश्यक मरम्मत/निर्माण कार्यों का अनुमान (एस्टिमेट) बनाकर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय भवन बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण से सीधे जुड़े हुए हैं, इसलिए उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे जनहित के इन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके।
