रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
इकबालपुर मंगलौर रोड़ पर पुलिस चैकी के नजदीक खुले में कुछ लोगों द्वारा मांस काटकर बेचा जा रहा है। इसे लेकर हिंदू संगठनों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त लोग रोजाना अपने खोखे में कटान-छटान का काम करते हैं, लेकिन बुधवार को सड़क के किनारे काउंटर रखकर खुले में ही मुर्गे आदि का कटान करते है। जिसके कारण साप्ताहिक पैठ में आने वाले खरीददारों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था। तब उक्त दुकानदारों द्वारा अपने खोखे के अंदर ही कटान की बात कही गई थी, लेकिन अब वह फिर से इस प्रकार का अवैध घिनौना कार्य कर रहे है। साथ ही ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम को भी अवगत कराया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त लोगों के खिलाफ शासन-प्रशासन क्या कदम उठाता है।