Read Time:54 Second
भगवानपुर । पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। बीते मंगलवार रात भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि अकबरपुर कालसो गांव के समीप एक युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 60 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद कुमार निवासी अकबरपुर कालसो बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।