रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
झबरेड़ा पुलिस आजकल गुंडे मवालियों पर शिकंजा कस रही हैं। आज झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डेलना में एक व्यक्ति तमंचा लेकर घूम रहा हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहंुची और आरोपी को एक अदद अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई और लिखा-पढ़ी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि पंकज पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम डेलना आपराधिक कृत्य को अंजाम देने की फिराक में था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उसे धर दबोचा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगांे से आहवान किया कि अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें। टीम में दरोगा अशोक सिरसवाल व कां. राजदीप शामिल रहे।