भगवानपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव डाडा पट्टी में पथ संचलन किया। पथ संचलन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही तथा लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की।
रविवार साय क्षेत्र में आरएसएस का पथ संचलन क्षेत्र के डाडा पट्टी गाँव में इंटर कालेज से शुरू हुआ। यहां से कदम से कदम मिलाते हुए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने गांव के विभिन्न मार्गों से होते वापस इंटर कालेज पहुंचे। कदम मिलाकर अनुशासन में चल रहे आरएसएस के कार्यकर्ताओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर आ गई ग्रामीणों ने पथ संचलन करने वालों पर पुष्प वर्षा भी की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पथ के समय खंड कारवां राहुल कुमार , खंड बौद्धिक प्रमुख गौरव कुमार ,सतवीर सिंह, रोहित कुमार , धर्मवीर सिंह, प्रवीण कुमार, मनीष, हुकम सिंह सैनी, योगेंद्र सिंह, अमित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।