रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन तथा हिंदी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया। 14 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने द्वीप प्रज्वल्लित कर किया। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए इस भाषा से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि किसी भी भाषा को पूरी शुद्धता के साथ सीखना चाहिए। व्याकरण तथा उच्चारण किसी भी भाषा के महत्वपूर्ण पहलू होते हैं। अगर हम सही उच्चारण के साथ बोलेंगे, तभी उसको सही लिख भी पाएंगे। हिंदी भाषा की उत्पति, विकास एवं महत्व के बारे में विस्तार से समझाते हुए ये बताया कि किसी भी देश की सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखने एवं एक सूत्र में बांधने का काम मातृभाषा करती है, जो कि हमारी हिंदी है। इस अवसर पर आज विद्यालय पुस्तकालय में हिंदी साहित्य के पुस्तकों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालयाध्यक्षा पूनम कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को पुस्तकों के प्रति आकर्षित करना है, ताकि वे अपने पढ़ने की आदत को विकसित कर सकें तथा हिंदी साहित्य से जुड़ सकें। हिंदी का महत्व बताते हुए उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने बच्चों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने एवं इससे गौरवान्वित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ओमबीर सिंह, संध्या पंवार, पूनम कुमारी, कल्पना गुप्ता, श्रुति पालीवाल, संदीप कुमार सिंह, हरिनंद, अमरीश कुमार, जया मलिक, रवीना यादव, गार्गी वर्मा आदि मौजूद रहे।