रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार अभिनव त्यागी द्वारा फायर स्टेशन रुड़की का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सीएफओ द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुंदर पाल की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् सभी कर्मचारियों का टर्न आउट उत्तम दर्जे का पाया। तत्पश्चाप सीएफओ द्वारा सभी चालकों से वाहनों को स्टार्ट करवाया गया एवं फायर टेंडर से फोम बनवाया गया। तत्पश्चात किसी दुर्घटना होने पर किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाता है, स्ट्रेचर, ब्रीदिंग आॅपरेटस सेट वुडन, कटर आयरन कटर, हैंडलिंग की जानकारी ली गई। तत्पश्चात फायर स्टेशन की बेरिको, मेस, स्नानागार, शौचालय, फायर स्टेशन स्टोर, एफएस कार्यालय, अभिलेखो आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सीएफओ अभिनव त्यागी द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वाहनांे में रखें सभी उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखें, किसी भी अग्नि दुर्घटना टर्न आउट होने पर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें। मुख्यालय द्वारा दिए गए आदेश और निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लोकसभा निर्वाचन चुनाव एवं फायर सीजन की दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी हमेशा अलर्ट मोड में रहे एवं स्टेशन पर अधिक से अधिक जनशक्ति बनाए रखें। टर्न आउट पर निर्धारित वर्दी में रहे, रिस्पांस टाइम का हमेशा विशेष ख्याल रखें, एमडीटी टेलीफोन वायरलेस सेट पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। समय-समय पर व्यायाम भी करते रहे, फायर स्टेशन पर स्ट्रेचर, ड्रिल, लेडर ड्रिल एवं उपकरणों का अभ्यास अवश्य करें। सीएफओ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारी मोटरसाइकिल, कार वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें, पालन न करने पर आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पारितोषिक भी दिया जाएगा। वाचरुम में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बिल्कुल न हो क्योंकि वाचरूम सूचना आदान-प्रदान करने का मुख्य केंद्र होता है। स्टेशन परिसर एवं वाहनों की साफ-सफाई को देखकर सीएफओ द्वारा सभी कर्मचारियों की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, अब्दुल जब्बार खान, नजाकत अली, चालक विपिन सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह तोमर, सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन संदीप कुमार, प्रमोद लाल, मदन सिंह, विपिन सैनी, सुरेंद्र सिं,ह पंकज नेगी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।