Read Time:1 Minute, 12 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश बिंडूखडग गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने गोगा म्हाड़ी पर जाकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होने कहा कि गोगा जी महाराज का आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे। उन्होंने हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने का रास्ता बताया हैं। साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक गोगाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाता हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मौके पर राजू भगत, बिरमपाल सैनी, राजेश सैनी, महेश पंडित, सुरेश सैनी, धर्मपाल सैनी, ऋषिपाल सैनी, मेहर सिंह, सुखपाल सैनी, सौरभ सैनी, विकास सैनी, राजेन्द्र सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मान्य लोग मौजूद रहे।