रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडा जलालपुर में गोगा जाहरवीर म्हाड़ी पर पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने छड़ी पूजन के बाद नारियल फोड़कर मेले का समापन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाहरवीर गोगा जी महाराज ने हमेशा हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने का रास्ता बताया। यहां मेले में गोगा म्हाड़ी पर जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक प्रसाद चढ़ाता हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा गोगा जी उनके कष्ट दूर करते हैं। इस मौके पर उन्होंने म्हाड़ी के संचालक के कार्यो को सराहा और कहा कि धार्मिक कार्यों में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए तथा युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हमारी पीढ़ी संस्कारवान बन सके। इस मौके पर योगेन्द्र सैनी, सूर्यकांत सैनी, ओमप्रकाश, नत्थू सिंह, कालू, दीपचंद, बृजकुमार, केपी सिंह, प्रदीप चैधरी, किशन सिह, शुभम सैनी, दीपक सैनी, लोकेश कुमार, अमन, राहुल, अभिमन्यू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लेाग मौजूद रहे।