रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक शायर अफजल मंगलोरी ने बताया कि इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में कुल 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीजा के लिए आवेदन किया था, जिनमे दूतावास ने 110 कुल यात्रियों को पिरान कलियर का वीजा दिया है, जिनमें 108 जायरीन और 2 पाकिस्तान धर्मस्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। अफजल मंगलोरी ने भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि 25 सितम्बर को पाकिस्तानी यात्री बाॅर्डर क्राॅस करेंगे और 26 को रुड़की पहुचेंगे, जिन्हें जवाइंट मजिस्ट्रेट/मेला अधिकारी अभिनव शाह, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स व सीईओ सैयद शिराज उस्मान, एसपी देहात की देखरेख में रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा। अफजल मंगलोरी ने बताया कि 110 पाकिस्तानी यात्रियों को दिल्ली पाकिस्तानी दूतावास के दो लायजन ऑफिसर शफकत जलबानी व मो. उस्मान अटारी बाॅर्डर से रिसीव करके ट्रेन द्वारा पिरान कलियर तक लाएंगे। बताया कि 2 अक्टूबर को ट्रेन द्वारा इन पाकिस्तानी यात्रियों की वापसी होगी।