मंगलौर स्थित हाइवे पर टायर के गोदाम में लगी भयंकर आग, फायर सर्विस की कड़ी मेहनत से टला बड़ा खतरा

ipressindia
0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

रूड़की। (भूपेंद्र चौधरी)

आज देर रात्रि 12:08 पर मंगलौर से अरशद नाम के व्यक्ति ने फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी कि मंगलौर थाने के निकट दिल्ली हाईवे पर टायर के गोदाम में भयंकर आग लगी है। सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की से फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जहां घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने घटनास्थल पर होजपाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों के लिए खतरा बन रही थी एवं आग की लपटे आसमान छू रही थी। थाना मंगलौर में तैनात फायर यूनिट एवं फायर यूनिट रुड़की द्वारा उक्त आग को चारों तरफ से पानी की बौछारें डालकर कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से नियंत्रण में कर लिया गया। सहायतार्थ हेतु फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंकर मौके पर पहुंच गया था। फायर यूनिटों के संयुक्त प्रयास से एक बहुत बड़ी घटना एवं क्षति होने से बचा लिया गया। आसपास में निवास कर रहे मोहल्ले वासियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया था। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। थाना मंगलौर का पुलिस बल भी सहायता हेतु मौके पर मौजूद था, साथ ही उक्त टायर गोदाम स्वामी राशिद पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर स्वयं एवं अपने परिजनों सहित मौके पर मौजूद था। घटनास्थल पर देर रात्रि होने एवं अंधेरा होने के कारण आग बुझाना काफी जोखिम पूर्ण भी था, घटनास्थल पर काफी भीड़ भी जमा हो गई थी। मौके पर मौजूद जन समूह द्वारा फायर सर्विस द्वारा की गई तत्काल एवं जोखिम पूर्ण कार्रवाई की प्रशंसा भी की गयी। आग से उक्त गोदाम में रखे पुराने लाखों के टायर जलकर राख हो चुके हैं। जबकि काफी टायरों को जलने से बचा भी लिया गया है। आसपास आवासीय भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार भी अग्नि कांड की पल पल की जानकारी लेते रहे। टीम का नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की, चालक भजन सिंह नेगी द्वारा किया गया। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन अरुण रावत, फायरमैन सुनील कुमार बंदोंलिया, लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान, फायरमैन यशपाल राणा, फायरमैन अजय कुमार व प्रभारी लीडिंग फायरमैन सतपाल बोकाडिया, चालक सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन जुल्फान खान शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और कार्यवाही

रुड़की। (भूपेंद्र चौधरी) उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए एसटीएफ और एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए । अजीम पुत्र सईद हसन निवासी बहादराबाद (32) तथा समीर पुत्र शमीम निवासी के कब्जे […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share