रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू में आयोजित सोशल विंग की राष्ट्रीय सेमिनार से लौटकर आई भगवानपुर विधायक ममता राकेश का ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र रुड़की पर आज सुबह सम्मान हुआ। उन्हें ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता व बीके रजनी ने शाॅल ओढ़ाकर, परमात्मा शिव का ज्योतिबिंदु चित्र व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। विधायक ममता राकेश ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मूल्याधारित समाज के पुनर्निर्माण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में वे बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई थी। जहां उन्होंने अनुभूत किया कि नारी नेतृत्व की विश्व की सबसे बड़ी संस्था ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक ब्रह्माबाबा ने 1936 में ही ईश्वरीय बोध होने पर नारी शक्ति के हाथों में नेतृत्व सोंपकर महिला आरक्षण की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय को परमात्मा शिव की पावन स्थली बताते हुए वहां की रूहानियत की प्रशंसा की। उन्होंने भगवानपुर में ब्रह्माकुमारीज केंद्र खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराकर भवन निर्माण का भी पुनः भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वास्तव में पांचों विकार ही हमारे दुश्मन है, जिनसे निजात ब्रह्माकुमारीज जैसी संस्थाएं ही दिला सकती है। वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार के उदघाटन सत्र में उनकी पुस्तक ‘विविधताओं का शहर रुड़की’ का विमोचन होना एक बड़ी उपलब्धि है। वही सेमिनार के टाॅक शो में मीडिया की सकारात्मकता पर खुलकर बहस हुई। साथ ही वरिष्ठ राजयोगी बीके सूर्य व ब्रह्माकुमारीज के मीडियाविंग नेशनल काॅर्डिनेटर बीके शांतनु को उनकी हिंदी सेवा के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की ओर से श्रीगोपाल नारसन ने विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई बहन मौजूद रहे।