रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
हकदर्शक नैसकाॅम फाउण्डेशन द्वारा नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चार दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। फाउण्डेशन की जिला समन्वयक रेणु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिये डिजिटल वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके माध्यम से कम समय में अधिक कार्य बिना समय और धन खर्च किये हो सकता है। उन्होंने डिजिटल वित्तीय साक्षरता के चार माड्यूल फाउन्डेशन, बेसिक, एडवांस तथा प्रवीण के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। डिजिटल एम्बेसडर सरिता और जूली ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं सुकन्या समृद्धि योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुये बताया कि 18 वर्ष की आयु में ही इस योजना को अंगीकृत कर लेना चाहिये तकि कम प्रीमियम जमा करनी पडे। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से बताया कि सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिये। क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी अर्थात थोडी सी लापरवाही के कारण हजारों लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाओं से बचने के लिये सतर्कता व सजगता की अधिक आवश्यकता है। चार दिनों तक चलने वाले डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण में छात्रों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुरेशचन्द्र कवटियाल, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, डाॅ. पारस कुमार, विजय कुमार, कुशमणि चैहान, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, डाॅ. रजंना, नूतन, रूबी देवी, अमित कुमार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर आदि मौजूद रहे।