रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
झबरेड़ा में स्थित राजकीय बालिका सरस्वती इंटर काॅलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सिविल अस्पताल की चिकित्सक डाॅ. वंदना त्रिपाठी ने किशोरियों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शरीर में होने वाली छोटी से छोटी बीमारी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस उम्र में शरीर में तेजी के साथ अनेक बदलाव आते है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है और उसके बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सक की बिना सलाह के कोई दवाई न लें। किशोर अवस्स्था से ही जीवन को व्यवस्थित रखने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि अच्छी आदतें ही हमारे व्यक्तित्व में निखार लाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीरियड से डरे नहीं, यह एक प्राकृतिक क्रिया है और बदलाव के दौरान सेनेटरी पैड़ का प्रयोग करे तथा साफ-सफाई रखें ताकि बीमारियां आपके नजदीक न फटकें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्रा को कोई शंका हैं, तो वह निसंकोच होकर उनसे कभी भी मिलकर अपनी शंका का समाधान करा सकती है। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को शिक्षित होने की दिशा में प्रोत्साहित किया। इस मौके पर काॅलेज प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने मुख्य डाॅ. वंदना त्रिपाठी का जानकारी देने व काॅलेज में आने पर आभार प्रकट किया। साथ ही उनसे अपेक्षा की कि समय-समय पर वह बच्चों को टिप्स दें। उन्होंने कहा कि छात्र व अध्यापक का बहुत ही पवित्रा व अटूट संबंध होता है। इस दौरान किशोरियों को पुरस्कृत भी किया गया।