रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल गरीब, बेसहारा परिवारों को तलाश करके उन तक रमजान किट पहुंचा रहा है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय फाउंडर पीर एम.अ. साबरी ने बताया कि ट्रस्ट के बहुत से उद्देश्य है, उनमें से एक ‘मिशन कोई ना रहे भूखा’ भी शामिल है, जिसके तहत सभी त्योहारों और हर महीने ट्रस्ट गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचता है। इसी कड़ी में माहे रमजान में भी ट्रस्ट ऐसे परिवारों को, जो सहरी और इफ्तारी करने में असमर्थ हैं, उन तक रमजान किट पहुंच रहा है। आज ट्रस्ट का रमजान किट वितरित कार्यक्रम का दूसरा दिन है। रमजान किट में आटा, चावल, चीनी, चाय पत्ती, खजूर, उड़द दाल, मसूर की दाल, रिफाइंड, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक सरसों का तेल, आलू, प्याज, रूह अफजा, फिरनी आदि खाद्य सामग्री रखी जाती है, जिसके जरिए गरीबों के घर में चूल्हा आसानी से चल जाता है। आज कार्यक्रम में फरमान, सरफराज, एन. बत्रा, दिलशाद आदि मौजूद रहे।