रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
साइबर सुरक्षा विभाग, कोर विश्वविद्यालय में 2 व 3 नवंबर 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में कम्प्यूटिंग ब्लाॅक में आयोजित एक गतिशील दो दिवसीय हैकथाॅन का आयोजन किया। इस हैकथाॅन का प्राथमिक लक्ष्य एक ऐसा मंच स्थापित करना था। जहां प्रतिभागी एक साथ आ सकें, सहयोग कर सकें और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपट सकें। इसने प्रतिभागियों को समाज पर सकारात्मक प्रभाव लाने की क्षमता वाले समाधानों पर काम करते हुए अपनी रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और टीम वर्क प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। इस हैकथाॅन को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया था। प्रतिभागियों को वास्तविक, वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान विकसित करने का काम सौंपा गया था और उन्होंने दो दिनों के दौरान सलाहकारों और विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और समर्थन के साथ परिश्रमपूर्वक काम किया। कल समापन समारोह में कोर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ. बी.एम. सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में, उन्होंने विभाग की वर्तमान और भविष्य की प्रथाओं और रणनीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की। डाॅ. सिंह ने चल रही परियोजनाओं और युवाओं के बीच असाधारण नवीन प्रतिभा पर भी प्रकाश डाला। की। डाॅ. सिंह ने भाषण देते हुए कार्यक्रम के प्राथमिक उद्देश्य पर जोर दिया व समाज को आकार देने में हैकथाॅन के डोमेन की पर्याप्त क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की। आयोजन की सफलता की कामना की और विभिन्न सरकारी पहलों में आयोजन टीम के योगदान को स्वीकार किया। साइबर सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित कनौजिया ने अतिथियों को समारोह भाग लेने पर धन्यवाद प्रस्ताव देकर अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संकाय और छात्र दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी। निर्णायक पैनल में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ शामिल थे। जिन्होंने रचनात्मकता, व्यवहार्यता और संभावित प्रभाव सहित कई मानदंडों के आधार पर परियोजनाओं का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, पैनल ने निम्नलिखित विजेताओं की पहचान की। जिनमें प्रथम स्थान आफिया हुसैन, सुचिर कौशिक, प्रियांक त्यागी, रोहित अग्रवाल, माधुरी शर्मा, वकुल कुमार तथा द्वितीय स्थान आंचल गर्ग, अनुष्का रोहल, इशान कुमार, दीपिका तंवर, कृष्णा, खादीजा तथा तृतीय स्थान अविनाश कुमार, यश सिंघल, दिनेश अश्विन, मायलावारापु, शिवांग गुलाटी, वृति खंडेलवाल ने प्राप्त किया। कोर विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित हैकथाॅन एक शानदार सफलता रही। इसने न केवल प्रतिभागियों के लिए एक मूल्यवान सीखने का अनुभव प्रदान किया, बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रचनात्मकता को बढ़ावा देने, नेटवर्किंग, नवाचार और सहयोग के लिए एक मंच के रुप में भी काम किया। हैक्टाथाॅन का संचालन विनय सरोया एवं शोभित प्रजापति ने किया तथा सुश्री सौम्या उपाध्याय ने सत्र संचालक की भूमिका निभाई।