रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
शनिवार को सीएचसी नारसन की टीम लाठरदेवा हुण गांव में पहुंची, जहां उन्होंने बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों के खून के सैम्पल लिये और दवाईयां बांटी। बताया गया है कि इस गांव में पिछले कई दिनों से अनेक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में है। इनमें से अधिकतर निजी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। टीम द्वारा यहां 11 लोगों के खून के सैम्पल लिये गये। लेकिन तीन दिन बाद भी ग्रामीणों को रिपोर्ट नहीं दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिल रही सेवाओं को लेकर ग्रामीण अशोक, सचिन, अमित, मनव्वर आदि ने संदिग्ध बुखार के मामले को हलके में लेने का स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कीटनाशक दवाईयांे का छिड़काव हो तथा ठहरे हुये पानी की जांच कर डेंगू का लार्वा नष्ट किया जाये तथा गांव में चिकित्सा शिविर लगाया जाये। बताया गया है कि यहां अनेक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं।