रुड़की।
रविवार को पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में साबिर पाक के 755वे उर्स के मौके पर रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट रुड़की की टीम द्वारा 28वंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार व साबिर राणा ने रक्तदान दाताओं के खान-पान के लिए 5,000 रुपए भी बतौर सहयोग भेंट किए। मोहम्मद इंतजार ने रक्तदान को महादान बताया। आज पिरान कलियर के युवाओं के अंदर रक्तदान करने को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शिविर में 148 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की, अध्यक्ष अनस गाजी ने रक्तदान शिविर का श्रेय कलियर के युवाओं को दिया वहीं समाजसेवी जमाल अहमद ने भी रक्तदान महादान टीम की सराहना की। शिविर में रहीस अहमद, मेहरबान अली साबरी, सद्दाम हुसैन, मोइन साबरी, राशिद साबरी, अबरार अली, शाहवेज मलिक, मुकर्रम साबरी, मुराद साबरी, मुनतहिद अली, मोहम्मद फारूक, गुलफाम सभासद, वसीम साबरी, काक्का अलीम साबरी, फैसल अली, राहुल मलिक, जुहैब अहमद, जुबैर मलिक, वाजिद बादशाह, आबिद अली, फहीम तुर्क आदि के साथ ही रक्तदान शिविर में सिटी चेरिटेबल ब्लड बैंक, रुड़की ब्लड सेंटर की टीम मौजूद रही।