Read Time:1 Minute, 21 Second
रुड़की।
अवैध निर्माण कार्य करने वालों पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण की टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के खेलपुर में प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र पास कराए शैक्षणिक संस्थान के व्यवसायिक भवन के निर्माण को सील कर दिया। इस दौरान एई टी.पी. नौटियाल ने बताया कि प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए उक्त व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी सूचना प्राधिकरण की टीम को लगी। आज उनके नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर उक्त व्यवसायिक निर्माण कार्य को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण कार्य करने वाले लोगों पर प्राधिकरण की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि खेलपुर के अलावा अन्य कई जगह पर भी टीम ने कारवाई की है। टीम में एई टी.पी. नौटियाल, जेई अनुज कुमार तथा प्राधिकरण टीम शामिल रही।