कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए और उर्स/मेले क्षेत्र का निरीक्षण कर हज हाऊस सभागार में व्यवस्था और तैयारियों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त कार्यों को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल पिरान कलियर पहुंचे, जहां उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर-फूल पेश किए। इस दौरान शाह यावर मियां साबरी ने दुआ कराई। जिलाधिकारी ने हज हाउस में उर्स/मेले से सम्बंधित जानकारी ली और अधिकारियों को स्वास्थ्य, पर्यटन, क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उर्स/मेला क्षेत्र से अतिक्रमण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। साथ ही मेले के दौरान मेला अधिकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन, कोतवाली सहित अन्य अस्थायी कार्यालयों को स्थापित करने को कहा। जिलाधिकारी ने उर्स/मेला क्षेत्र में नहर के बहाव को देखते हुए जल पुलिस या बीईजी द्वारा मोटर बोट की व्यवस्था करने को कहा। मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था होनी चाहिए और पार्किंग स्थल पर लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने बताया कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की व्यवस्था को लेकर बैठक की गई है, जिसमें टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई और कुछ विभागों ने कार्य शुरू कर दिया है। टूटी हुई सड़को को ठीक करने का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा। उर्स/मेले से पहले सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, वक्फ बोर्ड सीईओ सैयद उस्मान, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, दरगाह प्रबंधक रजिया, ऊर्जा निगम जेई सतीश कुमार, डाॅक्टर दिली रमन, थानाध्यक्ष जहांगीर अली, जेई जल संस्थान हिमांशु त्यागी, ईओ नगर पंचायत गोहर हयात समेत अन्य विभाग अधिकारी मौजूद रहे।