आमजन की समस्याओं को हल कराने में रुचि ले भाजपा पदाधिकारी, भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित

ipressindia
0 0
Read Time:6 Minute, 40 Second

हरिद्वार ।    जिला भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ निशंक ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की समाज में अपनी एक अलग पहचान है । यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करनी है। आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में समाज में कार्य कर रहे। हमारे चरित्र और सेवा भाव ही समाज में हमारी पहचान है हमें अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाने का कार्य करना है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज मैं आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं एवं आशा करता हूं कि आप सभी अपने दायित्व का निष्ठपूर्वक पालन करेंगे । देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल में आपको एक दायित्ववान कार्यकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे आप अपने परिश्रम एवं मेहनत से सेवा ही संगठन के मूल भाव को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने हेतु दिन रात मेहनत कर आगे लेकर जाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव लोकसभा चुनाव में हमें अभी से तैयार रहना है तथा हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख की भूमिका में जरूर रहना है क्योंकि पार्टी का सिद्धांत है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाना है। जो सरकार केंद्र में प्रदेश सरकार मिलकर डबल इंजन के रूप में प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है । उस काम को हम सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करना है। हम प्रदेश सरकार के विजन 2025 तक अपने प्रदेश को आप सभी के सहयोग से देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लेकर जाना है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं कहां की हम सभी को अनुशासित पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में रहकर कार्य करना है एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना है। आपने देखा है कि आज पूरे देश में मोदी सरकार के नेतृत्व में विकास की नई लहर है । देश में प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ पार्टी को सुदृढ़ करने के लिए कहा एवं कहा कि बड़े मन के साथ पार्टी में मिले दायित्व को निभाना है एवं भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहराने में सहयोग करना है एवं सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर उनको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करना है कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ,अमरीश गर्ग, प्रवासी प्रभारी रविंद्र कटारिया, अभिमन्यु सिंह, चौधरी अजीत सिंह, सहदेव पुंडीर, सीताराम भट्ट, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान, श्रीमती मुनीश पाल, रीता चमोली दीपिका राठौर, दीपांशु विद्यार्थी, तरुण चौहान, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह जिला मंत्री मोहित वर्मा ,रजनी वर्मा ,नेत्रपाल चौहान ,अमरीश सैनी, कार्यालय मंत्री नकलीराम सैनी मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, नागेंद्र राणा, विनय सोती, कैलाश भंडारी, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौर ,अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, सीमा चौहान, सुनील सैनी, श्यामवीर सैनी, मनोज शर्मा, अनामिका शर्मा, रंजना चतुर्वेदी, रेनू शर्मा ,नरेश जयसवाल, विनीत जोली ,विकास कुमार, लोकेश पाल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवा कांग्रेस के केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- देश का गौरव कहे जाने वाले खिलाड़ियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा

हरिद्वार । युवा कांग्रेस ने शनिवार को कुश्ती में महिला पहलवानों के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष केश खुराना ने कहा कि देश का गौरव कहे जाने वाले खिलाड़ियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है। […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share