रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांतिव्यवस्था बनाए रखने हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने कहा कि माहे रमजान मुबारक महीने में होली का त्यौहार आना आपसी भाईचारे व एकता का प्रतीक बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी समुदाय के लोगों को मिलजुल कर इन त्योहारों को मनाना चाहिए। यह त्यौहार आपसी मतभेद को मिटाने के लिए उत्तम विकल्प है। साथ ही कहा कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं। वे लोग किसी धर्म से कोई संबंध नहीं रखते। होली के त्योहार पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर बिना पूछे रंग न डालें। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व आपसी भाईचारे को नुकसान न पहुंच सके। इस दौरान अन्य लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये।