रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड शासन में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, देर रात जारी लिस्ट के अनुसार 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें हरीशचंद सेमवाल, जो कि अब तक धर्मस्व संस्कृति पंचायती राज, मानवाधिकारी और महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी देख रहे थे, उनसे मानवाधिकार का जिम्मा वापस लिया गया है। समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी देख रहे आशीष भटगाई को निदेशक प्रशासन एवं माॅनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतर सिंह जो कि अपर सचिव गृह विभाग आवास विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे, को अपर सचिव गृह विभाग से हटाया गया है। मोहम्मद नासिर जो कि निदेशक प्रशासन एवं माॅनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर के अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे, उन्हें संयुक्त निदेशक आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल भेजा गया है। उधम सिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उफधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दिनेश प्रताप सिंह को अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला व विहित राज्य संपति विभाग के साथ प्रबंधक चीनी मिल नादेही का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कोस्तुभ मिश्र जो कि डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर सक्षम अधिकारी भूमि अधिग्रहण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। उनसे सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। जितेंद्र कुमार जो कि डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर तैनात हैं, उन्हें नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजयनाथ शुक्ला जो डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनसे डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं नगर आयुक्त नगर निगम का प्रभार वापस लेते हुए सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल एवं महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।