कार्तिक पूर्णिमा पर हो बेहतर भीड नियन्त्रण एवं प्रबन्धन व्यवस्था: डीएम

ipressindia
0 0
Read Time:8 Minute, 0 Second

*कार्तिक पूर्णिमा पर हो बेहतर भीड नियन्त्रण एवं प्रबन्धन व्यवस्था। डीएम*

*जिलाधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।*

*कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश।*

*मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए गुणवत्तायुक्त हों निर्माण कार्य! डीएम*

*मां मनसा देवी मन्दिर का हो भव्य सौन्दर्यकरण कार्य। डीएम*

*जिलाधिकारी ने किया मां मनसा देवी मन्दिर से हनुमान मन्दिर तक पैदल भ्रमण।*

हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी निर्देशों के कम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मनसा देवी मन्दिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मां मनसा देवी मन्दिर पहुँचकर चल रहे सौन्दर्यकरण, सुरक्षा कार्यों तथा मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए चल रहे निमार्ण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

*डीएम ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा*

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि मां मनसा देवी मन्दिर परिसर में बन रही स्थायी चौकी को कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व संचालित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आने वाले संभावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर भीड़ प्रबन्धन योजना बनाकर कार्य करने, भीड़ अधिक बढ़ने पर केवल मुख्य मन्दिर ही खुला रखने, श्रद्धालुओं का आवागम सुचारू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस एवं सुरक्षा टीम को ब्रीफ करने के निर्देश सब इन्सपेक्टर हाकम सिहं तोमर को दिये। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने राम प्रसाद गली, रोपवे प्रवेश द्वार सहित सभी भीड़ संभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से 2 नवम्बर से 06 नवम्बर तक विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने भीड़ नियंत्रण हेतु मनसा देवी पुलिस, नगर कोतवाली, मन्दिर ट्रस्ट और रोपवे प्रबन्धक को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मन्दिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर रोपवे का संचालन रोकने के निर्देश दिये।

*डीएम ने किया मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण।*

उन्होंने मां मनसा देवी पहाडी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से किये जाये, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या लापरवाही न बरतें बल्कि निर्माण कार्य को पूरे धैर्य के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मां मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्य में पूरी सावधानी बरती जाये। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक निर्माण कार्य बन्द रखने तथा निर्माण सामग्री को भी रास्ते से हटाने एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।

*डीएम ने किया मन्दिर में बने चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण।*

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत बनाये गये चिकित्सा कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष में लगाए गए ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा बेड पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएमओ के मार्गदर्शन में चिकित्सा कक्ष के अन्दर सभी आवश्यक दवाएं एवं उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

*डीएम ने किया सौन्दर्यकरण एवं चल रहे कार्यों का निरीक्षण।*

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मां मनसा देवी का सौन्दर्यकरण व पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकना धार्मिक दृष्टिकोण के साथ ही धार्मिक पर्यटन एवं पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मनसा देवी मन्दिर का कायाकल्प हो, सौन्दर्यकरण कार्य मां मनसा देवी के दिव्य रूप के अनुरूप ही भव्यरूप से किया जाये। उन्होंने मन्दिर परिसर में धार्मिक पोस्टर लगाने तथा व्यक्तिगत व्यक्तियों के पोस्टर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान हों। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण से पूर्व काशीपुरा कालोनी बाजार तथा रापवे के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान राजगिरी जी महाराज, रोपवे जीएम मनोज डोभाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह, भरत सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई हाकम कुमार, अपर सहायक अभियन्ता अर कुमार, जेई अभिषेक कुमार सहित नमन शर्मा, महेश दूबे, संतोष कुमार द्वारिका मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धामी सरकार – चली गरीब के द्वार

*धामी सरकार – चली गरीब के द्वार* *धामी सरकार – चली किसान के द्वार*  देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, राज्य मंत्री स्तर के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का विधानसभा व ब्लॉक भगवानपुर के 3 गांवो में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share