रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज हिंदुस्तान पैट्रोलियम काॅरपोरेशन लंढोरा डिपो द्वारा आयोजित सेकंड लेवल माॅक ड्रिल में फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उक्त माॅक ड्रिल में सभी म्युचुअल हेड भारत पेट्रोलियम इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन बाॅटलिंग प्लांट बहादराबाद हरिद्वार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अपने अनुभव साझा किए। क्योंकि यह स्थान एक अति ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में आता है। ऐसे स्थान पर सभी सुरक्षा उपकरणों का उच्च कोटि का होना अति आवश्यक है। किसी भी छोटी घटना को यदि समय रहते काबू पा लिया जाए, तो बड़ी घटना नहीं हो सकती। ऐसे समय में संयम एवं तवरित कार्रवाई करना अति आवश्यक है। उक्त अवसर पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम काॅरपोरेशन के प्रबंधक अविनाश सिंह, सुरक्षा अधिकारी तरुण सिंह, डिपो का समस्त स्टाफ, इंडियन आॅयल से राजेश रावत व भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वहीं डेमो और ड्रिल में फायर स्टेशन रुड़की की टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमेन हरीशचंद्र राणा आदि शामिल रहे।