भगवानपुर । प्राचीन शिव मंदिर (नंबरदार) शाहपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आकर्षक साज-सज्जा व दूधिया रोशनी मनमोहक छटा बिखेर रही थी। शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर (नंबरदार) शाहपुर की ओर से शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई।जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । भाजपा नेता वैभव अग्रवाल ने वैभव अग्रवाल ने लड्डू गोपाल को तिलक लगाया। शोभायात्रा बाजार से होते हुए मंदिर के पास समाप्त हुई। शोभायात्रा में पालकी पर विराजमान भगवान श्री कृष्ण की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मौके पर वैभव अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश दिया था, जो विश्व के सभी धर्मों का आधार बना। उनका जीवन हमें सत्य, धर्म, और निस्वार्थ कर्म की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सभी को उनके उपदेशों का पालन करते हुए समाज में शांति, प्रेम और सद्भाव का प्रसार करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे और आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर हो। इस अवसर पर सुशील नंबरदार, हर्ष नंबरदार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य, धर्म, और निस्वार्थ कर्म की प्रेरणा देता है: वैभव अग्रवाल, प्राचीन शिव मंदिर (नंबरदार) शाहपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बैंडबाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, झूमे श्रद्धालु
Read Time:2 Minute, 5 Second