रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलकी मसाही में श्रीजाहरवीर गोगा जी की म्हाड़ी पर छड़ी पूजन के बाद मेले का शुभारंभ हो गया। पूजा-अर्चना करने के बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमंे सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। सोमवार शाम को पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश मेले में पहंुचे और इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर सुबोध राकेश ने कहा कि गोगा जी के प्रतीक के रुप में पत्थर या लकड़ी पर सर्प मूर्ति उत्कीर्ण की जाती हैं, लोकधारणा है कि सर्प दंश से प्रभावित व्यक्ति को यदि गोगाजी की म्हाड़ी तक लाया जाये, तो वह व्यक्ति सर्पविष से मुक्त हो जाता हैं। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर श्रीगोगा जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजकुमार गुरू, चन्नी राम, नीटू, राव शहबाज, जगपाल, नेत्रपाल, दिनेश कुमार, रोहताश, अंकित, आशुपाल, भगत, लखन, राम, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।