Read Time:1 Minute, 3 Second
बहादराबाद । धनोरी की ओर से बहादराबाद आ रही एक गाड़ी से बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की खैप पकड़ी है।
पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह धनोरी की तरफ से एक कार बहादराबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार बेगमपुर के पास पहुंची पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसकी कार से शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि लोकेश उर्फ छोटू पुत्र रकम सिह निवासी नल्हेडा थाना नकूड जिला सहारनपुर हाल डिफेंस कॉलोनी कोतवाली रुड़की के पास से चार पेटी कुल 190 पव्वे अंग्रेजी शराब मिली है।