हरिद्वार। स्काउट /गाइड की गतिविधि में प्रतिभाग करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। यह उदगार जिला अधिकारी,हरिद्वार/,भारत स्काउट/गाइड ,जनपद हरिद्वार के जिलाध्यक्ष मयूर दीक्षित द्वारा जिला परिषद की बैठक में व्यक्त किए गए। आज भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार की जिला परिषद की बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा जनपद में स्काउटिंग गाइडिंग के द्वारा संचालित गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा भारत स्काउट गाइड के द्वारा जनपद हरिद्वार बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड की यूनिट का गठन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक यूनिट गठित करने के लिए आदेश किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भंडारी, भारत स्काउट/गाइड के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा, संजय गर्ग, अलबर्ट इब्राहिम, डॉक्टर अमिता शर्मा,पूनम राणा,भारती अग्रवाल,जिला आयुक्त (स्काउट)डॉक्टर अनिल शर्मा,जिला आयुक्त (गाइड) डॉक्टर शगुन सिंह, जिला आयुक्त (रोवर) डॉक्टर सतेंद्र सिंह,जिला आयुक्त (रेंजर) डॉक्टर आबिदा। जिला सचिव राजेश सैनी, जिला संयुक्त सचिव तरुण त्यागी, जिला संगठन आयुक्त पूर्वेंद्र शर्मा,अल्पना मेहता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त ललित मोहन जोशी, सुमेघा,जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला मुख्यालय आयुक्त अहसाबद्द।लक्सर ब्लॉक सचिव चंद्रपाल सिंह,संयुक्त सचिव मोनिका भट्टनागर खानपुर ब्लॉक सचिव विमलेश शास्त्री सयुक्त सचिव रूबी चौधरी, नारसन की ब्लॉक सचिव सुषमा चौधरी संयुक्त सचिव अमित कांबोज, भगवानपुर के ब्लॉक सचिव डॉक्टर विजय त्यागी सयुक्त सचिव डॉक्टर सारिका सैनी,रुड़की के ब्लॉक सचिव शशि जैन संयुक्त सचिव विशाल शर्मा, बहादराबाद के ब्लॉक सचिव नीलम सिंह संयुक्त सचिव अंजू रानी, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शशि शर्मा , डॉक्टर आराधना गुप्ता, गजेंद्र सिंह,मीनाक्षी मोगा, सुमित सारस्वत आदि उपस्थित थे। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें शत प्रतिशत पंजीकरण, राज्य पुरस्कारों एवं राज्यपुरस्कारो के लिए प्रतिभागिता, राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभागिता, जिला कैंपिंग सेंटर का निर्माण शामिल रहे।
