Read Time:1 Minute, 7 Second
रुड़की।
पं. गोविंद वल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति एवं शिक्षा कल्याण समिति द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुड़की में 10 सितंबर 2023 को पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी की 136वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समिति ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं, जिस उपलक्ष में आज समिति द्वारा मारवाड़ कन्या इंटर काॅलेज रुड़की की प्रधानाचार्या श्रीमति भारती अग्रवाल को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। सम्मान पत्र प्राप्त करने के बाद प्रधानाचार्या श्रीमति भारती अग्रवाल ने संस्था अध्यक्षा शिल्पी सिंह व उनका आभार जताया।