रुड़की । एनडीपीएस के मामले में वांछित ने भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी के साथ किसी तरह फोटो खिंचवा लिया। उसके बाद उसने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला जानकारी में आने पर एसएसपी ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
तीन जनवरी को बिझौली तिराहे के पास पुलिस टीम को दो संदिग्ध खड़े दिखाई दिए थे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्ध निर्माणाधीन मकान में घुस गए थे।
पुलिस ने वसीम पुत्र नियामुल और इस्तकार पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला गढ़रियान चांदी का चौक कस्बा लंढौरा को पकड़ा था। उनके कब्जे से 38.81 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद की गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा से स्मैक खरीद कर लाए थे। एसएसपी अजय सिंह की ओर से वांछित सलमान पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी का कहना है कि मंगलौर कोतवाली को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।