रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
नारसन विकास खंड कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत झबरेड़ा और मंगलौर विधानसभाओ में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण हेतु समाज कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी, हरिद्वार लोकसभा सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम भाजपा नेता व अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 6 महीने में जिन बुजुर्ग व दिव्यांगजनों का चयन किया गया, उनको आज सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर लगाया गया। इसके अंतर्गत कई लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया। ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चैधरी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भाजपा की विकास नीतियों के बारे में बताया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रमुख कोमल देवी, लुबना राव, डाॅ. हर्ष कुमार, मनीष चैधरी, सुशील राठी, डाॅ. मधु सिंह, विकास चैधरी, सुनील चैधरी, राजीव राणा, विकास मित्तल, सुदेश चैधरी, संजय कश्यप, बीडीसी, बीडीओ, डीपीओ समेत अनेक अधिकारीगण व गणमान्य जन मौजूद रहे।