Read Time:1 Minute, 5 Second
रुड़की । ऑल इंडिया सैनी सभा की बैठक हरिद्वार रोड स्थित एक बैंकट हॉल में हुई। इस दौरान जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। साथ ही, नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। बैठक में ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सैनी ने समाज में नशाखोरी, अस्वच्छता और अशिक्षा के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों के चलते कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। प्रदेश महासचिव कर्म सिंह सैनी ने कहा कि संगठन समाज सबसे ऊपर है। हम पार्टी छोड़ सकते हैं, पद से हट सकते हैं, लेकिन समाज से हमेशा जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने हक की लड़ाई लड़ने का काम समाज करेगा।