कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
प्रदेश की राजनीति में अलग ही पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक बार फिर युवाओं का दिल जीत लिया है। कलियर स्थित खेल मैदान में आसमान में गूंजते हेलीकाॅप्टर से विधायक उमेश कुमार ने क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। जिसको लेकर युवाओं ने उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा कि विधायक हो तो उमेश कुमार जैसा हो। जो सम्पूर्ण जिले की जनता को बिना भेदभाव के साथ लेकर चलते हैं।
शनिवार को कलियर के तालकोटरा मकबरा खेल ग्राउंड में क्रिकेट का फाइनल मैच होना था। फाइनल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खानपुर विधायक उमेश कुमार भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की। पुष्प वर्षा होती देख क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विधायक उमेश कुमार मंच से वक्फ बोर्ड अध्यक्ष और दरगाह प्रबंधक पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कलियर में मास्टर प्लान आपकी सहमित और मर्जी के मुताबिक बनेगा। जिससे किसी दुकानदार को कोई परेशानी नहीं होगी। सभी को रोजगार मिलेगा। साथ ही कहा कि बच्चो को ग्राउंड की आवश्कता है। ग्राउंड की जरूरत को पूरा किया जायेगा और अगले टूर्नामेंट मैच में मौहम्मद शमी को बुलाकर मैच खेलेंगे। हरिद्वार में भ्रष्टाचार दीमक की तरह लगा है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई 2024 तक नही हैं, क्योंकि 2027 में उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया है। इस दौरान साबरी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष नफीस साबरी, फरमान साबरी, कलीम साबरी, शौकीन साबरी, चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली, सभासद नाजिम त्यागी, गोल्डन भाई, इसरार शरीफ, सम्मून साबरी, अकरम प्रधान, इस्तेखार उर्फ अमन साबरी, असद साबरी समेत सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।