रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में कर्नल राधाकृष्णन्न रमेश, कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कैडेट्स के मध्य छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। आज वितरित की गई छात्रवृत्ति में मुख्यतः मुख्यमंत्री छात्रवृति, कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति व बेस्ट कैडेट अवार्ड शामिल थे। आज कर्नल राधाकृष्णन्न रमेश द्वारा बी0एस0एम0 (पीजी) काॅलेज, रुड़की की एनसीसी कैडेट एसयूओ सुमन जोशी को बेस्ट कैडेट अवार्ड एस0डब्ल्यू0 से अलंकृत किया गया व 4,500 की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल नं-1 के कैडेट सत्यम कुमार को जे0डी0 बेस्ट कैडेट हेतु धनराशि 4,500 व आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की की कैडेट वैष्णवी त्यागी को सेकंड बेस्ट कैडेट अवाॅर्ड जूनियर विंग में धनराशि 3,500 का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कैडेट मयंक सिंह राजपूत, कैडेट आयुष चैधरी, सार्जेंट खुसबू, कैडेट मोहम्मद अजहर व कैडेट सरगम को धनराशि 6,000 की छात्रवृत्ति कैडेट वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से देकर सम्मानित किया गया व अंत में कैडेट आर्यन, केएलडीएवी (पी0जी0) काॅलेज, रुड़की, कैडेट वैष्णवी चैधरी व कैडेट संध्या भास्कर को मुख्यमंत्री छात्रवृति हेतु धनराशि 1,200 व 600 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया गया व उन्हें सेना में जाकर उत्तम कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया। आज छात्रवृत्ति वितरण समारोह में केएलडीएवी (पीजी) काॅलेज, रुड़की के सहायक प्रो0 ले0 (डाॅ.) नवीन कुमार, कैप्टन रविंदर कुमार, कैप्टन विशाल शर्मा व सेकंड आॅफिसर नीरज नौटियाल, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, सूबेदार संजय कुमार सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, डाटा एंट्री आॅपरेटर संदीप, धर्म सिंह, विमल कुमार, पुरुषोत्तम, सुनील, राजवीर, अश्वनी आदि मौजूद रहे।